लखनऊ डेस्क/ शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को एक संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है। बरेली के संगठन ऑल इंडिया फैजान ए मदीना काउंसिल (एआईएमएमसी) ने वसीम रिजवी का सिर धड़ से अलग करने वाले शख्स को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही इस संगठन ने कहा है कि ऐसा करने वाले शख्स को मुफ्त हज यात्रा कराया जाएगा। एआईएमएमसी का कहना है कि मदरसे की शिक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान लगाकर रिजवी ने मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
एआईएमएमसी के मुखिया मोईन सिद्दिकी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो संगठन के सदस्य उनका सिर कलम कर देंगे। उन्होंने यह भी कि रिजवी देश में दंगा फैलाना चाहते हैं सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करना चाहते हैं। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रिजवी ने गत आठ जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदरसों को ‘मानसिक कट्टरवाद’ को बढ़ावा देने वाला बताते हुए उन्हें स्कूल में तब्दील करने और उनमें इस्लामी शिक्षा को वैकल्पिक बनाने का अनुरोध किया था।
रिजवी ने अपने पत्र में दावा किया था कि मदरसों में गलत शिक्षा मिलने की वजह से उनके विद्यार्थी धीरे-धीरे आतंकवाद की तरफ बढ़ जाते हैं। देश के ज्यादातर मदरसे जकात में दिए गए धन से ही चल रहे हैं और यह धन बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों से भी आ रहा है। यहां तक कि कुछ आतंकवादी संगठन भी मदरसों को माली मदद पहुंचा रहे हैं।वसीम रिजवी द्वारा सार्वजनिक रूप से यह बयान दिये जाने के बाद उन्होंने दावा किया था कि कुख्यता डी कंपनी ने भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। रिजवी ने लखनऊ के सआदतगंज थाने में रविवार को दर्ज करायी गयी शिकायत में दावा किया है कि उन्हें दाऊद इब्राहीम के गुर्गे ने फोन करके कहा कि वह मौलवियोंसे माफी मांगे, नहीं तो उनके परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा।