TIL Desk Lucknow/ समाजवादी पार्टी के एमएलसी और विवादित बयानों के लिए मशहूर स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक कार्यक्रम में जूता फेंका गया है | समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया | जूता फेंकने वाले को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीटा फिर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर विभूति खंड थाना ले गई |
सपा के OBC सम्मलेन में नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर फेंका गया जूता
