Entertainment, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जावेद अली के गाए म्यूजिक एल्बम ‘ इश्क फकीरी ‘ की शूटिंग संपन्न

जावेद अली के गाए म्यूजिक एल्बम ' इश्क फकीरी ' की शूटिंग संपन्न
  • ‘ इश्क फकीरी ‘ में दिखेगी लखनऊ की झलक के साथ तहज़ीब

TIL Desk लखनऊ:👉 कामाख्या प्रोडक्शन के बैनर तले आज पुराने लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों पर प्रसिद्ध पार्श्व गायक जावेद अली के गाए म्यूजिक एल्बम ‘ इश्क फकीरी ‘ की शूटिंग संपन्न हुई।

निर्माता मोहित शुक्ला द्वारा निर्मित म्यूजिक एल्बम ‘ इश्क फकीरी ‘ की शूटिंग आज छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट, घंटाघर, पिक्चर गैलरी, कैसरबाग, सफेद बारादरी आदि अन्य लखनऊ के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर हुई।

म्यूजिक एल्बम ‘ इश्क फकीरी ‘ के निर्माता मोहित शुक्ला ने बताया कि इस एल्बम में मुख्य भूमिका जय हो और बच्चन पांडेय फेम फिल्म अभिनेता संतोष शुक्ला और मॉडल-अभिनेत्री रस कौर श्रा की है। इसके अलावा अन्य भूमिकाओं में हैं डॉ0 अनिल रस्तोगी और अपर्णा तिवारी।

उन्होंने बताया कि इस एल्बम के गीतों को ख्यातिलब्ध पार्श्व गायक जावेद अली ने गाया है और संगीत उन्होंने स्वयं तैयार किया है। एल्बम के निर्देशक हैं अरविन्द पाण्डेय, डीओपी हैं कार्तिक विजय परिदा, कला निर्देशक हैं संजीत गुप्ता और लाईन प्रोड्यूसर हैं राहत शेख और शाहनवाज हुसैन। क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं नौशाद अली राहत।

‘ इश्क फकीरी ‘ के मुख्य कलाकार फिल्म अभिनेता संतोष शुक्ला ने बताया कि इस एल्बम के गीत, लोगों को बहुत लुभायेंगे और पुराने लखनऊ की झलक के साथ तहज़ीब दिखेगी। फिल्म अभिनेत्री रस कौर श्रा ने बताया कि यह उनका पहला म्यूजिक एल्बम है। नॉर्वे (यूरोप) में पली बढ़ी रस ने बताया कि इस एल्बम में काम करके उन्होंने लखनऊ की आत्मा को जीया है। अपनी सफलता का श्रेय वह अपनी मां सरबजीत कौर श्रा और गुरुचरण श्रा को देती हैं, जिन्होंने उनको इस फिल्ड में आने के लिए बहुत सपोर्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *