हिंदी न्यूज़

हैदराबाद में NIA की छापेमारी, आईएस का मॉड्यूल पकड़ा गया

हैदराबाद डेस्क/ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुराने हैदराबाद शहर में 10 ठिकानों पर छापेमारी कर ISIS के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अब तक जो जानकरी सामने आई है उसके अनुसार इस मामले में NIA ने 11 संदिग्ध लोगों को अपने हिरासत में लिया है। जनाकारी के अनुसार NIA ने इसके अलावा बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किया हैं। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी गिरफ्तारी से इनकार किया है।

गौरतलब हो की जनवरी, 2016 में भी NIA ने देश के अलग-अलग शहरों से आईएस से जुड़े 14 लोगों को अरेस्ट किया था, जिनमें से 2 हैदराबाद के थे। सूत्रों की माने तो इस छापेमारी के दौरान NIA को संदिग्धों के पास से लैपटॉप भी बरामद हुए हैं, जिसके जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के संकेत मिले हैं। बताया जाता है कि संदिग्ध सीरिया में हैंडलर्स के संपर्क में थे। इनके पास के कुछ नगदी भी बरामद हुआ है।

सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकरी पहले से थी कुछ लोग सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से ISIS के संपर्क में हैं। फिलहाल इस मामले पर अब तक कोई अधिकारी खुल के बात नही करा रहा है। लेकिन जो जानकरी सामने आरही है उसके अनुसार इन्होने कई इलाकों की रेकी भी की थी। गौरतलब हो की इससे पहले भी इस बात की जानकरी सामने आ चुकी है की भारत के कई राज्यों से युवाओं को आतंकी बनाने की फिराक में है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *