कानपुर डेस्क/ कानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए तीनों मुख्य विपक्षी दलों (एसपी, बीएसपी और कांग्रेस) की महिलाओं पर जमकर निशाना साधा है | लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से लड़ने वाली स्मृति ईरानी ने यूपी चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पर आरोप लगाए कि वो अमेठी नहीं जातीं, क्योंकि वो जनता के सवालों का सामना नहीं करना चाहती हैं|
इस दौरान स्मृति ईरानी ने सपा नेता अपर्णा यादव को भी निशाने पर लिया| उन्होंने अर्पणा के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का वादा किया| स्मृति ने कहा, जो यादव परिवार की बहू हैं, अखिलेश की भाभी हैं| उन्होंने अपने लिए वोट मांगने के लिए प्रदेश की राजधानी में परिवारों को आश्वस्त करना पड़ता है कि आप चिंता मत कीजिए मैं आपको भय से रहित, भ्रष्टाचार से रहित और आतंक से रहित विधानसभा में आपको दूंगी| ये अपने आप में इस बात का संकेत है कि स्वयं समाजवादी पार्टी के नेता ये जानते हैं. सपा के राज में भय, भ्रष्टाचार बढ़ा है| वहीं, स्मृति ईरानी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बीजेपी को समर्थन न करने वाले बयान को सुर्खियां बटोरने का हथकंडा बताया|
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं, जिनके लिए 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं| दो चरणों के लिए चुनाव हो भी चुके हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी| पिछले चुनावों में बीएसपी को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, आरएलडी को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं|