TIL Desk लखनऊ:डिप्टी सीएम केशव मौर्य का राहुल मायावती के मुद्दे पर—सपा कांग्रेस और बसपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे है। संभल पर–जो भी दोषी होगा सबपर कार्यवाही होगी इसी कड़ी में चार्जशीट दाखिल हुई है।
अखिलेश के गंगाजल के बयान पर–अखिलेश को भाजपा का फोबिया हो गया है। हाथरस पर –जो भी न्यायिक आयोग की जांच होती है वो कैबिनेट में आती है फिर सदन में जाती है है। जब आएगी तब आपको पता चल जाएगा |
बाईट::केशव मौर्य (यूपी डिप्टी सीएम)