TIL Desk Siddharthnagar/ उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में स्थित समय माता मंदिर में आयोजित यज्ञ और कथा में सपा विधायक सयैदा खातून के शामिल होने पर मंदिर में गंगाजल छिड़कर मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण कराया गया. जिससे सियासत गरमा गई है. चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों ने सैयदा खातून को यहां बुलाया था. चूंकि, वह मुस्लिम हैं और मांस खाती हैं. इस वजह से मंदिर में उनका आना उचित नहीं था. इसलिए शुद्धिकरण कराया गया.
महायज्ञ में शामिल हुई सपा विधायक सैयदा, गंगाजल से कराया गया मंदिर का शुद्धिकरण
