TIL Desk लखनऊ:24 नवंबर 2024 को संभल हिंसा मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के सामने संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई हुए पेश। बयान कराए न्यायिक जांच आयोग के सामने दर्ज। तमाम साक्ष्य और रिपोर्ट की आयोग के सामने पेश।
आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा, सदस्य पूर्व डीजीपी एके जैन, पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद के सामने संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कराए बयान दर्ज | पूरी घटना को लेकर कराए बयान दर्ज।
आयोग के सदस्य पूर्व डीजीपी एके जैन का बयान। एसपी से घटना को लेकर जिन बिंदुओं पर सवाल किए गए थे। उसे लेकर शपथ पत्र दिया है एसपी ने।विस्तार से उनके बयान दर्ज किए गए है। साढ़े तीन घंटे की पूछताछ में जांच कमेटी ने संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई से पूछताछ की है।
आयोग की ओर से जो बयान और सवाल किए गए एसपी द्वारा संतोषजनक जवाब दिए गए है। आयोग भी उनके जवाब से संतुष्ट है। अभी मामले की जांच जारी है पूरी जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट शासन और सरकार को भेजी जाएगी।