TIL Desk लखनऊ:👉:सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों के साथ अहम बैठक किया, सपा सुप्रीमो ने कहा इलेक्शन कमीशन और बीजेपी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की और उन शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ 18 हजार वोट 2022 में डिलीट कर दिए गए थे इसलिए 23 को जब नई वोटर लिस्ट आएगी तब हमारे साथी इसमें सहयोग करेगे की जिन लोगो का नाम कट गया उसके नाम जोड़े जाए l
हमारी और जयंत चौधरी की बात अच्छी हुई 7 सीटों पर बात हुई कांग्रेस के साथ भी गड़बंधन की बात हुई है इंडिया गढबंधन मजबूत हो सवाल सीट का नहीं जीत का है l
वहीं बैठक से निकले पूर्व विधायक ने खास बातचीत में कहा कि आने वाले समय में सपा लोकसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के अखिलेश यादव पर गिरगिट वाले बयान पर पूर्व विधायक ने तीखा हमला भी किया l