State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी उपचुनावों में फूलपुर और गोरखपुर सीट पर सपा का कब्ज़ा

यूपी उपचुनावों में फूलपुर और गोरखपुर सीट पर सपा का कब्ज़ा

यूपी डेस्क/ बहुचर्चित फूलपुर लोकसभा चुनाव में नागेंद्र सिंह पटेल ने बीजेपी को 59613 मतों से मात दे दी है । जहाँ मतगणना में नागेंद्र सिंह पटेल को 3,42,796 वोट मिले। वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र सिंहं पटेल 2,83,183 वोट ही हासिल कर सके।

इस जीत के साथ ही फूलपुर में एक बार फिर समाजवादी पार्टी का वर्चस्व कायम हो गया है। इस जीत में सपा ने बहुजन समाज पार्टी के समर्थन को भी श्रेय दिया है। 2009 में बसपा ने ही सपा से ये सीट छीनी थी. उसके बाद 2014 में बीजेपी ने यहां जीत दर्ज़ की थी ।

नागेंद्र ने जो नामांकन पत्र दाखिल किया, उसके हिसाब से वह फूलपुर से सबसे ज्यादा रईस प्रत्याशी रहे। जीत के बाद नागेंद्र सिंह पटेल ने जीत के लिए जनता और कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया ।

वहीं, योगी आदित्यनाथ का गढ़ रही गोरखपुर सीट पर भी समाजवादी प्रवीण निषाद आगे चल रहे हैं। 21वें राउंड के बाद सपा के प्रवीण निषाद 3,21,093 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, बीजेपी कैंडिडेट उपेंद्र दत्त शुक्ला को अब तक 2,94,947 वोट मिले हैं। 11 मार्च को दोनों सीटों पर उपचुनाव हुए थे। 2014 में गोरखपुर से बीजेपी के योगी आदित्यनाथ लगातार पांचवीं बार जीते थे। फूलपुर में भी पहली बार भाजपा जीती थी। इस उपचुनाव में भाजपा को रोकने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवारों को समर्थन दिया था। वहीं, कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *