- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया झंडा रोहण और दी सलामी l
- संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक विद्यासागर सोनकर सुभास यदुवंशी सहित तमाम एम एल सी भी मौजूद l
- मैंने पहले से पक्ष और विपक्ष को आमंत्रित किया था l
- अखिलेश यादव को भी दिया धन्यवाद कहा- जाये और कुम्भ नहाये l
- कुम्भ में सभी व्यवस्थाये पूर्ण हैँ l
TIL Desk लखनऊ:76 वे गड़तंत्र दिवस पर आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने झंडा रोहण किया साथ ही सलामी भी दी इस मौके पर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंशी सहित तमाम एमएलसी मौजूद रहे l जहाँ बृजेश पाठक ने प्रदेश वासियों को बधाई दी वही अखिलेश यादव के महाकुम्भ जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हमने पहले ही सबको आमंत्रण भेजा था चाहे पक्ष हो या विपक्ष सबको आना चाहिए उनका स्वागत हैँ और सभी तैयारी पूरी हैँ आये और नहाये व्यवस्था देखे..l
बाइट:: बृजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री, यूपी)
वही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गणतंत्र दिवस की सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और देश के हर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस मनाया और मैं अपनी पार्टी की ओर से अपने सभी प्रदेशवासियों को क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और उनकी तपस्या के बाद हमारा देश लंबी कालखंड की गुलामी के बाद आजाद हुआ और और निश्चित रूप से हमारा देश आज ऐसा देश है ऐसा लोकतंत्र है इसमें महान शहीदों को मनीषियों को और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को स्मरण करते हुए आज इस गणतंत्र दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और उसमें सबको अपना योगदान देना चाहिए कुंभ में अखिलेश यादव के जाने पर बोले भूपेंद्र चौधरी वहा उनको लाभ ही मिलेगा उनको बधाई देता हूँ
बाइट::भूपेंद्र चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा यूपी)