TIL Desk लखनऊ:प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्याम लाल पाल का बयान……………भाजपा चुनाव में धांधली कराना चाहती है। भारत निर्वाचन आयोग का काम है कि वो निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए | पिछले उप-चुनाव में हमने देखा है कि कैसे बीजेपी ने मनमानी की है |
मिल्कीपुर के चुनावों में अखिलेश जी निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं | लेकिन मिल्कीपुर में पुलिस का आतंक दिख रहा है | मिल्कीपुर में BLO पर्ची नहीं दे रही है | पिछले चुनावी में हमने देखा कि चुनावों में पुलिस द्वारा मतदाताओं की ID चेक की जा रही है जो न हो | हम साक्ष्यों के आधार पर कह रहे है कि कैसे मरे हुए लोगों के फर्जी तरीके से वोट डलवा रहे है |
पीठासीन अधिकारी 17 खा का फॉर्म दिया जाए जो नहीं मिल रहा है | हाथ से लिखी पर्ची जिनका नाम मतदाता सूची में है उनको वोट देने से न रोक जाए | हम भारत निर्वाचन आयोग से जितनी शिकायतें कर रहे है वो महज़ शिकायत बन कर यह जा रही है | भारत निर्वाचन आयोग हमारी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है | हमारे एजेंट बनने से भी लोगों का रोक जा रहा है | हमारे एजेंट को जबरदस्ती पुलिस गिरफ्तार कर रही है | मिल्कीपुर की जनता डरी हुई है कि कैसे हम मतदान करें |