- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक की गई
- लखनऊ के रविंद्रालय में हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक
TIL Desk लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान……….हर महीने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश की बैठक होती है 75 मंडल के नेता, प्रदेश के नेता, राष्ट्रीय नेता, सभी लोगों को बुलाया जाता है सभी लोगों की बैठक में जो पिछला जो काम दिया जाता है उसकी समीक्षा होती है उनका निस्तारण किया जाता है और उनकी व्यवस्था बनाई जाती है और नेता लगाए जाते है आगे फिर एक महीने का काम दिया जाता है आगे क्या-क्या करना है यही उद्देश्य होता है पार्टी की बैठक में ……. |
देखिए जनता भी जानती है विपक्ष को वोट देकर जीतने के बाद वह ढाई साल चलाएगा कि हमारी सरकार नहीं है कि विकास कैसे करें जनता भी जानती है सत्ता को जिताना है विपक्ष भी कहता है कि ज्यादा सीटे सत्ता पक्ष जीतता है……|
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है समाजवादी पार्टी को गठबंधन धर्म निभाना नहीं आता है उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के PDA का मतलब है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी पार्टी जिस सीट पर भी देखा जाए उस सीट पर समाजवादी पार्टी के परिवार का प्रत्याशी है समाजवादी पार्टी चाहती है कि गठबंधन की पार्टी सपा में शामिल हो जाए या फिर हमारे सिंबल चुनाव लड़े।
बाइट :: ओमप्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री)