G20 शिखर सम्मेलन: ऋषि सुनक ने खुद को बताया ‘गर्वित हिंदू’, पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की, कहा ‘देखना अद्भुत है…’
G20Summit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी भारतीय जड़ों और देश के साथ अपने जुड़ाव पर बेहद गर्व है। ऋषि सुनक ने यह भी कहा कि वह एक ‘गर्वित हिंदू’ हैं और इसका मतलब है कि वह हमेशा भारत के लोगों से जुड़े रहेंगे। सुनक ने कहा, “मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है… एक गौरवान्वित हिंदू होने का मतलब है कि मेरा हमेशा भारत और भारत के लोगों से जुड़ाव रहेगा। ” अक्षरधाम मंदिर यात्रा की तस्वीरों के साथ सुनक की इस टिप्पणी को भारत में ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा एक्स पर साझा किया गया।