TIL Desk लखनऊ:यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्यीय स्तर पर प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए के तस्करी करने वाले गिरोह के दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अभियुक्त उत्तम दास व सलीम के कब्जे से 390 जिंदा कछुए हुए बरामद l
STF द्वारा पकड़े गए अभियुक्त उत्तम दास व सलीम उत्तराखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं l
STF ने दोनों अभियुक्तों को जैन इंटर कॉलेज करहल मैनपुरी से किया गिरफ्तार l