TIL Desk लखनऊ:👉यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव केवल दिग्भ्रमित हैं। वह केवल रजाई ओढ़कर सोए हैं। उनका दिन वातानुकूलित कक्षों में बीत रहा है।
उनका जनता जर्नादन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश राष्ट्र में नंबर वन राज्य स्थापित होने के लिए तेजी बढ़ रहा है। हम शीघ्र ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाले हैं। भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होने जा रहा है।
विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हाथरस घटना पर बोलते हुए कहा कि रिपोर्ट सबके सामने प्रस्तुत की जाएगी बिंदुवार जानकारी दी जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |