TIL Desk Lucknow/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले पर कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना ‘राष्ट्रीय पाप’ है और इसमें लिप्त लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वे ना घर के रहेंगे न घाट के. ऐसे तत्वों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई भविष्य के लिए नजीर के रूप में याद रखी जाएगी.
‘ऐसा सबक सिखाया जायेगा, न घर के रहेंगे न घाट के’ पेपर लीक पर CM योगी
!['ऐसा सबक सिखाया जायेगा, न घर के रहेंगे न घाट के' पेपर लीक पर CM योगी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/02/Yogi-Adityanath_tvindialive.in_-1.jpg)