नई दिल्ली डेस्क/ पूरे देश में बीफ पर बैन को लेकर अलग-अलग विचार रखने के बाद से यह विचार एक आंदोलन मे बदल गया जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में पूरी तरीके से बीफ बैन को लेकर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि कोर्ट पहले ही पशु तस्करी के खिलाफ आदेश दे चुका है।
गौरलतब है कि याचिका विनीत सहाय नाम के शख्स ने डाली थी जिसके बाद उनका कहना है कि जिन राज्यों में पाबंदी है, वहां से पशुओं की तस्करी दूसरे राज्यों में होती है, ऐसे में पूरे देश में ही बीफ पर बैन लगा दिया जाना चाहिए।