नई दिल्ली डेस्क/ बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में मारी गई भारतीय तारिषी जैन का शव आज ढाका से दिल्ली लाया गया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए गुड़गांव ले जाया जा रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश तारिषि के परिवार के साथ है। इस आतंकी हमले में 8 इटली, 7 जापान के नागरिकों समेत कुल 20 लोगों की हत्या की गई थी।
यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाली तारिषि की एक रिश्तेदार भावना जैन ने कहा- परिवार को उम्मीद थी कि उससे जल्दी ही मिलेंगे। वह ढाका से यहां मिलने आने वाली थीं, लेकिन अब हम उससे अंतिम संस्कार पर मिलेंगे। तारिषी के अंकल राजीव जैन ने कहा कि सारी रात टीवी पर न्यूज देखते रहे लेकिन बांग्लादेश ने घटना का लाइव कवरेज बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई।
उन्होंने बताया कि मैंने अपने भाई से बात की और उन्होंने कहा कि तारिषी के मैसेज के बाद उसके जीवित होने की कोई उम्मीद नहीं है। तारिषि की बहन सलोनी बोलीं कि खबर मिलते ही हमने भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी। हम असहाय महसूस कर रहे थे और फिर हमने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर बहन की सहायता के लिए कहा। वह बहुत प्रतिभावान और बैडमिंटन की अच्छी खिलाड़ी थीं।