TIL Desk Lucknow/ आत्महत्या का केस : बीती 10 तारीख 2023 को ठाकुरगंज लखनऊ ,में रहने वाले शाहरुख नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी | घरवालों का आरोप है कि काकोरी में स्थित राम प्रसाद बिस्मिल कॉलेज के प्रजापति नाम के टीचर शाहरुख को बहुत ही मेंटली टॉर्चर करते थे, मृतक शाहरुख की मां का कहना है कि मेरे बेटे शाहरुख को रामप्रसाद बिस्मिल कॉलेज में पढ़ने वाले प्रजापति नाम के शिक्षक उसको मेंटली टॉर्चर करते थे, उसको धमकी देते थे कि तुम्हारा करियर बर्बाद कर देंगे आगे कुछ नहीं कर पाओगे और तुमसे पहले यहां पर बहुत से ऐसे लड़के आए हैं | जिसका इसी तरीके से कैरियर बर्बाद कर दिया है, साथ ही यह भी कहना है कि जिस तरीके से मेरे बेटे के साथ हुआ आगे और किसी के साथ ना हो हम सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हैं।
………….
शाहरुख की मौत के बाद उसकी किताबों में से एक लेटर मिला है जिसमें शाहरुख ने साफ-साफ यह लिखा है प्रजापति नाम के शिक्षक मुझे मेंटली टॉर्चर करते थे और भविष्य खराब करने की बात कहते थे, और साथ ही धमकी भी देते थे कि अगर कहीं और इंटर्नशिप करने जाओगे तो रास्ते में तुम्हारे साथ किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती है, यह लेटर शाहरुख ने आत्महत्या करने से 3 दिन पहले यानी 7 तारीख को लिखा था।।
………..
शाहरुख की मां ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर तो दे दी है मगर अब तक पुलिस ने इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की है, और ना ही अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी हुई है।।