TIL Desk Srinagar:👉जम्मू-कश्मीर से बड़ी आतंकवादी घटना की खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया है. इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘एक तरफ जब भाजपा नेता शपथ ले रहे थे और सत्ता के जश्न में चूर थे तभी उसी वक्त कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस जिसमें अधिकतर यात्री यूपी के थे उस पर आतंकी हमला हुआ और 10 मासूमों की जान चली गई. क्या इस बार कोई सर्जिकल स्ट्राइक इस पर होगी ? क्या इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा?’
J&K में आतंकी हमला, सपा ने कहा ‘सत्ता के जश्न में चूर थे भाजपा नेता’
