TIL Desk लखनऊ:मंत्री राकेश सचान ने होली पर्व पर 5 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का किया शुभारंभ | खादी व ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत – मंत्री राकेश सचान
प्रदेश के 18 मंडलों में खादी प्रदर्शनियों का सफल आयोजन |खादी को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए रोजगार के नए अवसर | प्रदर्शनी 9 मार्च 2025 तक खादी भवन परिसर में चलेगी – मंत्री राकेश सचान
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है..|
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 18 मंडलों में खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है, जिसमें 2372 स्टाल लगे और 4423.67 लाख रुपये की बिक्री हुई |
प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित खादी स्टालों पर 13.84 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई | इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में पहली बार बोर्ड परिसर में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है..– मंत्री राकेश सचान
लखनऊ में आयोजित ‘खादी महोत्सव-2025’ में 133 इकाइयों ने भाग लिया और 2.54 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की | उन्होंने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश में खादी से जुड़े लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं और सरकार इस क्षेत्र में और अधिक संभावनाएं तलाश रही है।