TIL Desk Rampur/ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शख्स ने अपनी तीसरी पत्नी को बिना तलाक दिए घर से निकाल दिया और चौथी महिला से निकाह कर लिया. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद संतान नहीं होने पर ससुराल वालों ने दहेज की मांग करनी शुरू दी थी और फिर एक दिन उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
बिना तलाक दिए शख्स ने किया चौथा निकाह तीसरी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
