TIL Desk लखनऊ:लुलु मॉल के पास इंजीनियर ने तेज़ रफ्तार में दौड़ाई एसयूवी। एसयूवी की टक्कर से स्कूटी सवार भाई – बहन छिटक कर दूर गिरे।
एसयूवी में फंसकर कई किलोमीटर तक घिसटती चली गई स्कूटी। स्कूटी के घिसटने के चलते सड़क पर फैलती रही चिंगारी।
लेकिन नही रोकी एसयूवी। राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एसयूवी मालिक आरोपी इंजीनियर बृजेश सिंह को किया गिरफ्तार।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की घटना।