TIL Desk लखनऊ:कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस सोशल मीडिया की चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कॉन्फ्रेंस | कांग्रेस ने सभी प्रदेश के हेडक्वार्टर पर रखा है प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस ने 12 शहर में 12 वरिष्ठ प्रवक्ता कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस |
21,22 दिन के अंदर मोदी सरकार यूनियन बजट पेश करेगी, ये यूनियन बजट देश का भविष्य तय करेगा, सबसे बड़ी चीज आपके हम जैसे टैक्स के बोझ के नीचे दबते चले जा रहे है उससे राहत मिलेगी या नहीं-सुप्रिया
टैक्स की चर्चा हो तो शुरुआत गब्बर सिंह टैक्स की चर्चा हो, गरीब हो या अमीर सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता उसे एक बराबर टैक्स देना होगा-सुप्रिया
GST आटा, चावल, पढ़ाई हर चीज पर GST है सिर्फ सांस लेने पर टैक्स नहीं लगा है-सुप्रिया
50% लोग 33% टैक्स दें रहे है जो सबसे धन्ना शेठ है वो 3 परसेंट टैक्स दें रहा है-सुप्रिया
आज की तारीख में खाने पर बच्चो की शिक्षा पर कम खर्चा कर पा रहे है लोग क्योंकि टैक्स का बोझ है-सुप्रिया
लोग मजबूर है अपने सेविंग के पैसे खर्च करने के लिए लोग टैक्स के बोझ तले डबते जा रहे है-सुप्रिया
आपका गला दबाकर टैक्स वसूला जा रहा है और सरकार इसे गुड टैक्स कह रही है-सुप्रिया
भीषण बेरोजगारी, महंगाई से सरकार राहत दें, इस देश को सरकार टैक्स से राहत दें-सुप्रिया
साल 23-24 में 2 लाख करोड़ रूपये के टैक्स की चोरी हुई है-सुप्रिया
चुनाव में बहुत सारी बात की जाति है कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसपर बीजेपी के साथ सांठ-गांठ का आरोप कोई नहीं लगा सकता-सुप्रिया
बाइट:: सुप्रिया श्रीनेत, (चेयरमैन, सोशल मीडिया कांग्रेस)