TIL Desk लखनऊ:आप सांसद संजय सिंह की प्रेस वार्ता शुरु | राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक थी | 23 मार्च को प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा | लखनऊ में किया जाएगा आयोजन |
प्रदेश भर में कार्यकर्ता सम्मेलन और रैली का आयोजन करेंगे | भारत के संविधान को बीजेपी के द्वारा जो हमला और विपरीत काम किया जा रहा नफरत की आग में उत्तर प्रदेश को झोंका जा रहा इसपर हम मजबूती से काम करेंगे |
यूपी के मुख्यमंत्री उर्दू भाषा के खिलाफ बोल रहे थे उर्दू भाषा हमारे उत्तर प्रदेश लखनऊ की देन है हमारे हिंदुस्तान की देन है उस भाषा के खिलाफ हमारे प्रदेश के मुख्या बोल रहे हैं और जब उर्दू भाषा के खिलाफ बोल रहे हैं 4 मिनट 20 सेकंड के भाषण में उन्होंने 9 बार उर्दू भाषा बोला सिर्फ भाषण दे रहे हैं उर्दू के खिलाफ देश के शिक्षा मंत्री कह रहे हैं 8 महीने में 7 लाख 84 हजार बच्चे यूपी के सरकारी स्कूल छोड़ चुके हैं वो कौन है मौलाना है मुसलमान वो मुख्यमंत्री के राज्य में छोड़ा गया है यह मैं नहीं कह रहा हूं उन्हीं के केंद्र में मंत्री कह रहे हैं अहम मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है ध्यान भटकाया जा रहा है |
महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार है लोगों की जान ले ली सारी चीज जांच में सामने आएगी सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड की जो रिपोर्ट आई है वह भी बहुत चिंताजनक आई है वहां का पानी नहाने लायक नहीं है |