TIL Desk Sports:टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसेर ने मंगलवार को एपिया में टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर में वनातु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया. विसेर ने तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के मारे. इस ओवर में तीन नो-बॉल भी शामिल थीं जिससे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले भारत के युवराज सिंह ने 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.
1 ओवर में 39 रन बनाकर इस क्रिकेटर ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
