TIL Desk लखनऊ:👉पुलिस भर्ती में गड़बड़ी करने वालो पर आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक होगा जुर्माना | 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होनी है परीक्षा | बिना जांच के कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में नही हो पाएगा दाखिल |
आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी, ग्रैंड रिहर्सल से परखा | मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक से वार्ता कर दिए निर्देश | प्रत्येक अभ्यर्थी के एडमिट व आधार कार्ड की गहन जांच होगी | 81 परीक्षा केंद्रों पर दस पालियों में अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा |
लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले 39,072 अभ्यर्थियों की होगी जांच | लोकल इंटेलीजेंस यूनिट परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेंगे सक्रिय | अभ्यर्थी सिर्फ पेन, प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र को ही ले जा सकेंगे | महिलाओं की चेकिंग के लिए महिला पुलिस कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी |
परीक्षा पूर्ण होने तक कोई भी अभ्यर्थी व नियुक्त कर्मी केंद्र के बाहर नहीं जाएंगे |कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा सकेगी | प्रत्येक केंद्र के सीसीटीवी की रिकार्डिंग को स्टोर करके रखा जाएगा | रेलवे, मेट्रो, बस स्टेशन एवं टैक्सी स्टैंड पर यातायात पुलिस तैनात |
परीक्षा केन्द्रों के आस पास भी लगाई गई यातायात पुलिस की ड्यूटी | 5 ड्रोन टीमों और सीसीटीवी से रखी जाएगी परीक्षा पर पैनी नजर | आरक्षी भर्ती को लेकर कमिश्नरेट पुलिस कड़ी परीक्षा के लिये तैयार | गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी पर लगेगा आजीवन परीक्षा न देने का प्रतिबंध |
बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के रहने के लिये भी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों के लिये रेलवे से समन्वय करके स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई | रेलवे बस स्टेशन मेट्रो स्टेशन के पास बनाए गए हेल्प डेस्क | अभ्यर्थियों को किसी भी दिक्कत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी |