State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

आतंकी अब्दुल्ला से जुड़े तीन बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

आतंकी अब्दुल्ला से जुड़े तीन बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश एटीएस की लखनऊ टीम ने तीन बांग्लादेशी युवकों मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल खालिक रजीदुद्दीन पुत्र अब्दुल खालिक, मो. फिरदौस पुत्र अब्दुल खालिक को बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। ये तीनो युवक सगे भाई हैं।

यूपी एटीएस द्वारा 6 अगस्त 2017 को अंसारुल्ला बांग्ला टीम के आतंकी अब्दुल्लाह अल मामून पुत्र रहीसुद्दीन को मुजफ्फरनगर के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। अब्दुल्ला से पूछताछ मे उसके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश मे आए, जिनकी तलाश मे सितंबर 12 को देवबंद स्थित कई मदरसों में पूछताछ की गई। इसके बाद सूचना मिली कि एक मदरसे से 3 लड़के (एक अध्यापक व उसके दो भाई) भाग गए हैं।

इनकी घेराबंदी की गई और इन्हें लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से उतारकर पूछताछ की गई। इन्होने बंग्‍लादेशी होने की बात स्वीकार की है। इनके पास से नकली आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। जिसके लिए इन्हें गिरफ्तार किया गया। एटीएस के विवेचक डीएसपी मनीष सोनकर इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे कि यह अचानक देवबंद छोड कर क्यों भागे। साथ ही इनके किसी आतंकी समूह से संबंध होने की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *