State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बीजेपी की सरकार होने के बावजूद सीमायें सुरक्षित नहीं : मायावती

बीजेपी की सरकार होने के बावजूद सीमायें सुरक्षित नहीं : मायावती

लखनऊ डेस्क/ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि केंद्र के साथ साथ देश के अधिकांश राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन इसके बावजूद देश का आम नागरिक और सीमायें सुरक्षित नहीं है और अक्सर वीर जवान शहीद हो रहे हैं | पूरे देश में आक्रोश और बेचैनी है| ऐसे में जनता की अपेक्षा है कि अगर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है तो वह नरेंद्र मोदी सरकार को जरूर करनी चाहिये |

मायावती ने कहा कि अब समय आ गया है कि गोरक्षा, बूचड़खाना, लव-जेहाद, श्मशान-कब्रिस्तान और तीन तलाक जैसे संकीर्ण और विभाजनकारी मुद्दों से ध्यान हटाकर देशहित और देश की कानून व्यवस्था एवं सीमाओं की सही चिंता की जाए ताकि मनुष्यों की जान जानवरों से सस्ती न हो |

मायावती आज बीएसपी की राजस्थान इकाई के पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं | उन्होंने एक बयान में कहा कि बीजेपी की सरकारों की गरीब किसान व जनविरोधी नीतियों से न तो आम जनता का और न देश का भला हो सकता है | केंद्र के साथ साथ देश के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन देश का आम नागरिक और देश की सीमायें आज भी असुरक्षित है | जिस तरह से अक्सर सीमाओं पर वीर जवान शहीद हो रहे हैं वह किसी से छिपा नहीं है |

मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी राज्य सरकार जनहित और जनकल्याण की घोर अनदेखी कर रही है और कट्टरवाद, जातिवाद, भगवाकरण, गोरक्षा आदि के धार्मिक और भावनात्मक मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *