TIL Desk लखनऊ:फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने आज सोमवार, 26 मई, 2025 को गोमती नगर स्थित होटल उत्थोपियन लक्स में वित्तीय साक्षरता पर एक व्यावहारिक निवेशक जागरूकता सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) के विनियामक विभाग की उत्तर प्रदेश संभाग की इंचार्ज कंपनी सचिव श्रुति शर्मा ने भाग लिया। जिन्होंने निवेश, शेयर, म्यूचुअल फंड और परिसंपत्ति आवंटन रणनीतियों पर अपनी विशेषज्ञता साझा की।
उन्होंने बताया कि अपनी अर्जित पूंजी को अधिकृत वित्तीय संस्थानों में ही निवेश करें जिससे उन्हें इसका भरपूर लाभ मिले। इस अवसर पर उन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के क्रियाकलापों का पीपीटी प्रस्तुतीकरण भी दिया उन्होंने वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपाय सुझाए और वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी ।उन्होंने छोटी बचत के ही निवेश द्वारा अधिक लाभ प्राप्त करने की तकनीक बताने के साथ ही धोखाधड़ी वाले वित्तीय संस्थानों के बहकावे में ना आने की सलाह दी।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि आप शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, बॉन्डस, डिजिटल असेट्स और अन्य वित्तीय साधनों में निवेश कर रहे हैं तो पहले उचित मार्गदर्शन जरूर लें उन्होंने राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका, विभिन्न माध्यमों से निवेश और वित्तीय बाजार की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि भारत का वित्तीय बाजार बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है यहां निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं हैं। उनका मानना है कि एक सफल निवेशक बनने के लिए सही ज्ञान और सतर्कता अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता न केवल व्यक्तिगत समृद्धि के लिए आवश्यक है बल्कि यह राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाती है |
प्रतिभूति बाजार में 11 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, उनका सत्र उपस्थित लोगों के लिए जानकारीपूर्ण और सशक्त दोनों था। उत्साही भागीदारी और आकर्षक चर्चाओं के साथ, सत्र आवश्यक वित्तीय ज्ञान के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ। वंदिता अग्रवाल चेयरपर्सन फ़्लो लखनऊ ने बताया कि हम अपने सदस्यों के विकास और जागरूकता के लिए प्रभावशाली कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखा खंडेलवाल ने की जिन्होंने आज की दुनिया में वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर फ्लो की पूर्व अध्यक्ष विभा अग्रवाल, सीनियर वाइस चेयरपर्सन सिमरन साहनी, वनिता यादव सहित फ्लो के 70 से भी अधिक सदस्य उपस्थित थे।