TIL Desk Sports/ RCB को महिला प्रीमियर लीग का खिताब जिताने वाली स्मृति मंधाना ने विराट कोहली से उनकी तुलना को गलत बताया है. स्मृति मंधाना ने कहा, “खिताब अलग चीज है, लेकिन विराट कोहली ने देश के लिए जो हासिल किया है वह उल्लेखनीय है. इसलिए मैं अभी करियर के जिस मोड़ पर हूं और उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता की तुलना करना सही है.’
‘ख़िताब अलग चीज है लेकिन————विराट कोहली से मेरी तुलना करना ठीक नहीं’- स्मृति मंधाना
