TIL Desk लखनऊ:पहलगांम में हुए कायराना आतंकी हमले के शहीदों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में श्रद्धाजंलि अर्पित की गई एवं शहीदों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया।
शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहाकि इस नृशंस नरसंहार से पूरा देश स्तब्ध है एवं इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करता है।
घायलों के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इस निर्मम घटना का राजनीतिकरण ना कर तत्काल प्रभावी कदम उठाये जाएं एवं किस स्तर पर चूक हुई है इसका भी पता लगाया जाए।