भोपाल डेस्क/ मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में सूदखोरों से परेशान होकर मसाला कारोबारी ने फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी लिखा। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आजाद नगर इलाके में रहने वाले वीरेंद्र सेन ने सोमवार देर रात खुदकुशी कर ली और इससे पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें वह अपनी पीड़ा बता रहे हैं। इस वीडियो में वीरेंद्र सेन उन लोगों के नाम भी ले रहे हैं जिनसे वे परेशान थे।
उनका कहना है कि सूदखोरों ने उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। वह मूल रकम चुका चुके हैं, उसके बावजूद भी लाखों रुपए की मांग की जा रही है। वे अपने बच्चों की फीस तक नहीं भर पा रहे हैं।
इस वीडियो में वीरेंद्र कह रहा है कि सूदखोरों के चलते उसकी दुकान, जमीन, घर सब कुछ बिक चुका है। उसके बाद भी यह सूदखोर उसे परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
एक तरफ जहां उसने नोट में परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान न करने की बात कही, वहीं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वीरेंद्र एक सुसाइड नोट भी लिखकर गया है जो पुलिस को मिला है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। वीरेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।