अम्बेडकरनगर नगर/ अम्बेडकरनगर में ट्रक से कुचलकर साथी की मौत पर भड़के कांवड़ियों ने टांडा एनटीपीसी के निकट गुरुवार को जमकर उपद्रव किया। मार्ग जाम के साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया। अधिकारियों के वाहन पर पथराव भी हुआ। जानकारी के मुताबकि कि अयोध्या से आ रहे कुछ कांवड़िए बुधवार रात एनटीपीसी टांडा के निकट खैरपुर स्थित श्रीबांके बिहारी पेट्रोल पम्प परिसर में सो गए थे। भोर में किसी समय वहां आए एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक कांवड़िए को कुचल दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने शव को वाहन में रखा और 2 अन्य कांवड़ियों को भी बैठा कर चलती बनी। इसके बाद कांवड़ियों ने बवाल शुरू कर दिया। सुबह जब और कांवड़िए भी पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। पम्प के आस पास खड़ी 4 ट्रक को एक एक कर आग के हवाले कर दिया गया।
पेट्रोल पम्प की 3 नाजिल मशीन को तोड़कर उसमें भी आग लगाने का प्रयास हुआ। एक बाइक को फूंकने के साथ ही एनटीपीसी पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ का प्रयास कांवरियों ने किया। मौके पर पहुंचे टांडा एसडीएम और सीओ समेत पुलिस टीम के वाहनों पर पथराव भी इसी बीच शुरू हो गया। डीएम अखिलेश सिंह और एसपी सुधीर सिंह भी कुछ देर में ही पहुंचे लेकिन आक्रामक कांवरियों को शांत कराना मुश्किल हो रहा था। बाद में पीएसी बल भी बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।