TIL Desk लखनऊ:कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का बयान…………..सच्चाई कभी छिपती नहीं है | कभी ना कभी जबान पे आ जाती है | अमित शाह के बायन के समय उनके चेहरे पर नफ़रत थी |
अमित शाह अम्बेडकर जी के नाम से नफरत करते हैं | बाबा साहब को अपमानित करने के लिए उन्होंने ये कहा | अगर बीजेपी 400 पार करती तो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बीजेपी खत्म कर देती |
यह इनकी सोची-समझी रणनीति है | मोदी जी ने इस पर 6 बार ट्वीट किया | नरेन्द्र मोदी जी ने इसका खंडन नहीं किया | मैं कहुंगा कि दोनों को माफ़ी मांगनी चाहिए |
मोदी जी और अमित शाह दोनों माफ़ी मांगे | अमित शाह इस्तीफ़ा दें | बीजेपी ने यह पहले से सोचा था कि अगर यह पूर्ण बहुमत से 400 लेकर आते तो संविधान खत्म कर देते |