TIL Desk/ #Lucknow– मछलीशहर,जौनपुर से पूर्व सांसद तथा खुटहन से तीन बार विधायक रहे बसपा के वरिष्ठ बाहुबली नेता उमाकांत ने बसपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की है। यादव ने कल राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरीअजित सिह और महासचिव जयन्त चौधरी से नई दिल्ली में मुलाकात की और राष्ट्रीय लोकदल में स्वयं तथा अपने सुपुत्र दिनेशकांत यादव के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने बताया कि रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने उमाकांत यादव को राष्ट्रीय लोेकदल का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है। उमाकांत की इस घोषणा से मायावती को बड़ा झटका ज़रूर लगा है | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बयार में ऐसे ही दल-बदल नेताओं की कई बड़ी खबरें आती ही रहेंगी और सनसनी फैलाती रहेंगी |
वही राष्ट्रीय लोकदल से एक और खबर है जिसमें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टी0 विंकटेश से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा है | पत्र में उन्होंने विधान सभा 169 बक्शी का तालाब, लखनऊ से राष्ट्रीय लोकदल द्वारा घोषित प्रत्याशी राजबाबू का नामांकन विधान सभा रिर्टनिंग आफीसर द्वारा जानबूझकर खारिज किये जाने की शिकायत और राजबाबू के नामांकन पत्र को वैध कराने की मांग की है |
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)