हिंदी न्यूज़

संघ लोक सेवा आयोग ने आगामी 2025 की IES, ISS, CMS परीक्षा की समय सारणी की घोषित

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आगामी 2025 की भारतीय आर्थिक सेवा (IES), भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) और संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा के लिए समय सारणी की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इन परीक्षाओं का शेड्यूल और विषयवार समय देख सकते हैं।

यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा में विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। वहीं, यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए पेपर I और पेपर II में सामान्य चिकित्सा, बाल रोग, सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान और निवारक चिकित्सा जैसे विषय होंगे।

तीन दिन चलेगी आईईएस और आईएसएस परीक्षा
यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा 20, 21 और 22 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 20 जुलाई 2025 को होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC IES और ISS 2025 परीक्षा का विषयवार शेड्यूल

तारीख

समय

विषय

20 जून 2025

9:00 AM – 12:00 PM

सामान्य अंग्रेजी

 

2:30 PM – 5:30 PM

सामान्य अध्ययन

21 जून 2025

9:00 AM – 12:00 PM

सामान्य अर्थशास्त्र – I

 

9:00 AM – 11:00 AM

सांख्यिकी – I

 

2:30 PM – 5:30 PM

सामान्य अर्थशास्त्र – II

 

2:30 PM – 4:30 PM

सांख्यिकी – II

22 जून 2025

9:00 AM – 12:00 PM

सामान्य अर्थशास्त्र – III

 

9:00 AM – 12:00 PM

सांख्यिकी – III

 

2:30 PM – 5:30 PM

भारतीय अर्थशास्त्र

 

2:30 PM – 5:30 PM

सांख्यिकी – IV

 

UPSC CMS 2025 परीक्षा का शेड्यूल

तारीख

दिन

समय

पेपर

विषय

20 जुलाई 2025

रविवार

9:30 AM – 11:30 AM

पेपर I (कोड नंबर 1)

सामान्य चिकित्सा और बाल रोग

 

 

2:00 PM – 4:00 PM

पेपर II (कोड नंबर 2)

(a) सर्जरी(b) स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान(c) निवारक एवं सामाजिक चिकित्सा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *