TIL Desk Lucknow/ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA तैयारियों में जुटा है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने की तैयरी कर रही है. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय नेतृत्व को तय करना है कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ INDIA गठबंधन की ओर से सपा के चुनाव लड़ने के दावे पर कहा, “मैं खुद वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा.”
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे
