TIL Desk लखनऊ:विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा की गई जातिगत टिप्पणी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है |
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा घटिया राजनीति करती है. यह आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी का इतिहास जब अखिलेश यादव जो इस समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं जब मुख्यमंत्री थे तो इन्होने उन आतंकियों के ऊपर से मुकदमा वापस लिया था |
जिन्हे बाद में माननीय उच्च न्यायालय ने मना कर दिया और उसपर लम्बे समय तक माननीय न्यायालय के समक्ष मुक़दमा चला इसमें कई को फांसी और कई को उम्रकैद की सजा हुई। समाजवादी पार्टी आतंकवादियों की समर्थक पार्टी है इनका ढोंग जो है उजागर हुआ है………………….