लखनऊ डेस्क/ यूपी सरकार की ओर से गुरुवार को माध्यमिक स्तर के स्टेट टीचर्स अवॉर्ड-2016 के लिए चयनित 8 टीचर्स की सूची जारी कर दी गई। जिन टीचर्स को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है उनमें लखनऊ के नक्खास स्थित एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरिनारायण उपाध्याय भी शामिल हैं। उनका चयन भी इस बार इस अवॉर्ड के लिए किया गया है। सभी चयनित टीचर्स को 5 सितंबर को होने वाले शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए अभी से तैयारी तेज कर दी है।
इन्हें मिलेगा पुरस्कार
-डॉ. वेद प्रकाश आर्य, प्रिंसिपल-श्री हनुमत इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर
-डॉ. नीलकांत वर्मा, प्रिंसिपल-राजकरन वैदिक पाठशाला इंटर कॉलेज, फैजाबाद
-नंद लाल यादव, प्रवक्ता-राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, अम्बेडकर नगर
-इंद्रा राठौर, असिस्टेंट टीचर, मदन मोहन कनोडिया बालिका इं.कॉ.फर्रुखाबाद
-डॉ.शक्ति प्रकाश पाठक, प्रिंसिपल-अन्नपूर्णा इंटर कॉलेज गोस्वलिया कुशीनगर
-श्री कृष्ण पाल सिंह तंवर, प्रिंसिपल-जनता इंटर कॉलेज सूजरा-बागपत
-बृज वल्लभ सिंह सेंगर, प्रिंसिपल-सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज, जालौन
-डॉ. हरिनारायण उपाध्याय, एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, लखनऊ
हरिनारायण उपाध्याय ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में यादवेश इंटर कॉलेज जौनपुर से लेक्चरर पद से की थी। उसके बाद 2003 में वह लखनऊ आ गए। उन्होंने बताया, जब इस विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया तो विद्यालय टूटी-फूटी अवस्था में था जिसकी स्थिति दयनीय थी। बोर्ड परीक्षा के परिणाम बेहतर नहीं थे। बच्चों में किसी भी प्रकार का शैक्षिक वातावरण नहीं था। हालांकि, शिक्षकों और प्रबंधक के सहयोग से मैंने स्कूल में काफी सुधार किया है।