State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया था, न कि पैसे बांटे थे : स्वाति

कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया था, न कि पैसे बांटे थे : स्वाति

लखनऊ डेस्क/ स्वाति सिंह और विवादों का तो जैसे चोली दामन का साथ हो गया है | विवाद तो जैसे स्वाति का पीछा ही नहीं छोड़ रहे | बियर बार काण्ड के बाद स्वाति सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं| उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे एक भंडारे में खाने के साथ-साथ सौ-सौ रुपये का नोट बांटती दिख रही हैं| वहीं स्वाति सिंह ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने भंडारे के दौरान नौ कन्याओं को पैसे बांटे, जिन्हें उन्होंने प्रसाद ग्रहण कराया था|

स्वाति योगी सरकार में महिला और समाज कल्याण विभाग की राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार हैं| भंडारे में पैसे बांटने के आरोपों से खफा मंत्री ने सफाई दी है कि उन्होंने बड़े मंगल पर आयोजित भंडारे में उन नौ कन्याओं को पैसे दिए, जिन्हें प्रसाद ग्रहण कराया था ना कि खुले तौर पर सभी लोगों को पैसे बांटे गए| स्वाति की तरफ से वह फोटो भी जारी की गई है, जिसमें वह कन्याओं को प्रसाद का थाल दे रही हैं|

गौरतलब है कि आज ज्येष्ठ मास का आखिरी मंगल है और जगह-जगह इस दौरान भंडारों का आयोजन होता है. लखनऊ के गोमतीनगर में स्वाति सिंह ने भी भंडारा आयोजित किया जिसमें पूड़ी-सब्जी के साथ सौ-सौ रुपये के नोट भी बांटे गए और स्वाति सिंह ने खुद ये नोट बांटे| इससे पहले सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक स्वाति सिंह 20 मई को अपनी एक दोस्त के बियर बार का उद्घाटन कर विवादों में घिरी थीं| तब उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सफाई भी मांगी थी| स्वाति ने तब कहा था कि मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है और ये रेस्त्रां मेरी देवरानी की सहेली का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *