TIL Desk लखनऊ:👉यूपी STF को मिली कामयाबी, RPF के 2 पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर उनको चलती ट्रेन से नीचे फेंकने वाले अभ्युक्तो को किया गिरफ्तार l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश को आर0पी0एफ0 के 2 पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर उनको चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिये जाने के सम्बन्ध में गाजीपुर के थाना गहमर पर पंजीकृत मु0अ0स0ं 144/24 धारा 103(1) बीएनएस का खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तों को STF ने किया गिरफ्तार l
STF द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त पंकज कुमार, पे्रमचन्द वर्मा, विनय कुमार, विलेन्द्र पासी के पास से RPF जवान का पर्स व एक स्विफ्ट गाड़ी की बरामद STF सभी अभ्युक्तो को STF कार्यालय वाराणसी से से किया गिरफ्तार l