Bihar, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी की सहयोगी RLSP में शामिल होंगे

पटना डेस्क/  मायावती की पार्टी बीएसपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल न होकर बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शामिल होंगे | सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी में शामिल होने को लेकर आरएलएसपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से स्वामी प्रसाद मौर्य की कई मुलाकातें हो चुकी हैं |

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का 24 जुलाई को पटना में बड़ा सम्मेलन हो रहा है जिस दौरान मौर्य का आरएलएसपी में शामिल होना तय बताया जा रहा है |

आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा और स्वामी प्रसाद मौर्य एक ही बिरादरी से आते हैं | कुशवाहा बिहार में कोइरी जाति के नेता हैं तो मौर्य भी यूपी में उसी जातिसमूह के नेता हैं |

मौर्य को लेकर बताया जा रहा कि वो भले ही सीधे तौर पर बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन वो एनडीए में रहकर भी बीजेपी लिए ही बैटिंग करेंगे| विश्लेषकों के मुताबिक आरएलएसपी में शामिल होकर मौर्य बीजेपी के लिए ज्यादा अच्छी बैटिंग कर सकते हैं |

सूबे में पिछड़े वर्ग में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी कुशवाहा-कोइरी वोटों की है | कुशवाहा और मौर्य के साथ आने से इस समाज को एनडीओ की ओर आकर्षित किया जा सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *