Uttarakhand Poll, हिंदी न्यूज़

कांग्रेस चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करेगी- किशोर उपाध्याय

TIL Desk/ #Dehradun-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत किया | किशोर उपाध्याय ने कहा कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देषों का पूरी तरह पालन करेगी। उन्होंने निर्वाचन आयोग से अपेक्षा की है कि राज्य में पूरी निष्ठा व ध्येय से विधानसभा के चुनाव हों तथा विधानसभा चुनाव देवभूमि की गरिमा के अनुकूल हों जिसमें किसी भी प्रकार के अनैतिक संसाधनों का प्रयोग न हो।

किशोर उपाध्याय ने कहा कि कुछ दिन पूर्व जब पूरा केन्द्रीय चुनाव आयोग उत्तराखण्ड आया था तब उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस कमेटी ने सुझाव दिया था कि उत्तराखण्ड में राज्य के मौसम व भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अंतिम चरण में राज्य में मतदान कराया जाना श्रेयकर होता तथा निर्वाचन पार्टियों को दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों में कठिनाई नहीं होती तथा अधिक से अधिक मतदान होता। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता को प्रभावित करने के लिए जिस तरह से अनुचित साधनों का चलन हावी हो गया है वह इस देवभूमि पर कलंक की तरह है। कांग्रेस पार्टी का साफ तौर पर मानना है कि चुनाव में अनुचित साधनों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने चाहिए तथा चुनाव देवभूमि की गरिमा के अनुकूल होने चाहिए।

Like us: www.facebook.com/tiluttaranchalnews
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *