उत्तराखंड डेस्क/ उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कोई भी राजनीतिक पार्टी प्रचार-प्रसार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सोशल मीडिया में इन दिनों मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक विडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें हरीश रावत ‘बाहुबली’ के अवतार में दिख रहे हैं। वह अपने कंधों पर उत्तराखंड को उठाए हुए हैं और उनको इसमें राज्य के रक्षक और खेवनहार के रूप में दिखाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस विडियो को किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जारी किया है।
इस विडियो में एक तरफ जहां कांग्रेस का बखान किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ विरोधी दलों को घबराया हुआ दिखाया गया है। इस विडियो में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विजय बहुगुणा सरीखे दिग्गज नेताओं को भी दिखाया गया है। हालांकि, हरीश रावत ने यह मानने से इनकार कर दिया कि यह कांग्रेस का काम है। उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि यह किसी प्रशंसक ने बनाया होगा।
बता दें कि बाहुबली भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म है जिसने कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘बाहुबली-2’ भी रिलीज होने वाला है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म का एक डॉयलॉग ‘बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा?’ खूब लोकप्रिय हुआ था।