State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

Waqf Amendment Bill : AISPLB के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास का बयान

Waqf Amendment Bill : AISPLB के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास का बयान

TIL Desk लखनऊ:👉आज वक्फ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहा गया वक्फ संशोधन कानून पर फिलहाल अमल नहीं किया जाएगा |

इसपर शिया धर्म गुरु यासूब अब्बास का बयान………………..हमें पूरा भरोसा था और पूरा भरोसा है कि देश की सर्वोच्च न्यालय हमारे साथ इंसाफ करेगी और हम उम्मीद लगाए हुए थे की जिस वक्त हमारी कहीं नहीं सुनी जा रहे थे ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के सामने पेश हुए |

अपने सारे मामले को सामने रखा लोकसभा से पास हो गया राज सभा से पास हो गया और राष्टपति जी की मोहर भी लग गई और कानून भी बन गया सुप्रीम कोर्ट के अलावा कोई दरवाजा नहीं बचा था अब उम्मीद है यहां से राहत के सास मिलेगी और जो 7 दिन के समय मांगा गया है इसके अंदर सही मामला निकलता सामने आएगा

बाइट:: यासूब अब्बास (शिया धर्मगुरु)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *