TIL Desk Lucknow: 👉सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज उनके ट्विटर हैंडल पर साधु-संतों को लेकर पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘भाषा से पहचानिए असली सन्त महन्त, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत.’ अब इसे लेकर अखिलेश यादव ने सफाई दी है और कहा है -‘हम लोगों ने कभी साधु संत, ऋषि मुनियों पर टिप्पणी नही की है. जो टिप्पणी की है वह मठाधीश मुख्यमंत्री जी पर की. हम सभी साधु संतो को गुरुदेव मानते हैं.’
‘हम साधु-संतों को गुरुदेव मानते हैं’, धूर्त वाले बयान पर अखिलेश ने दी सफाई
