State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अखिलेश ने कमान नहीं सौंपी तो बनेगा नया मोर्चा

अखिलेश ने कमान नहीं सौंपी तो बनेगा नया मोर्चा

इटावा (उप्र) डेस्क/ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने धमकी दी कि यदि अखिलेश यादव पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव को नहीं सौंपते तो वह नया धर्म निरपेक्ष मोर्चा बना लेंगे| शिवपाल ने कहा, ‘अखिलेश ने वायदा किया था कि वह पार्टी की कमान नेताजी (मुलायम) को सौंप देंगे| अब उन्हें ऐसा करना चाहिए और हम मिलकर सपा को मजबूत करेंगे| मैंने भी उन्हें (अखिलेश) तीन महीने का समय दिया था अन्यथा मैं नया धर्म निरपेक्ष मोर्चा बनाउंगा|’ उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह समाजवादियों को एक मंच पर लाने के लिए जल्द अभियान शुरू करेंगे |

सपा में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले अंतर्कलह हो गयी थी| शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच बर्चस्व की जंग छिडी हुई थी| सपा ने अखिलेश के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लडा लेकिन बुरी हार का सामना करना पड़ा| जनवरी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शिवपाल ने कहा था कि वह चुनावी नतीजे आने के बाद नयी पार्टी का गठन करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया था कि ऐसा कोई इरादा नहीं है|

शिवपाल ने कहा, अखिलेश यादव ने तीन महीने का समय मांगा था और कहा था कि तीन माह बाद पार्टी व पद वापस नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को सौंप दूंगा| अखिलेश अपना वायदा पूरा करें वरना हम भी नयी पार्टी बनाने के लिये सेक्यूलर मोर्चे का गठन करेंगे | उन्होंने कहा कि अखिलेश अब मुलायम को अब पद सौंपें और समाजवादी परिवार को जोडने का काम करें | समाजवादी होने का जो लोग दावा ठोक रहे हैं, सभी को पता है पार्टी किसने खड़ी की है|

शिवपाल ने कहा, ‘जो मुझे पार्टी का संविधान सिखा रहे हैं, उन्हें गीता पढ़नी चाहिए| हर किसी को पता है कि पार्टी को किसने खड़ा किया| मेरे लिए नेताजी सब कुछ हैं |’ सपा नेता ने कहा, ‘जो खुद के समाजवादी होने का दावा कर रहे हैं, उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बांटे थे और पार्टी 80 में से केवल पांच सीटें जीत पायी| उनकी वजह से ही विधानसभा चुनाव में भी पार्टी 403 सदस्यीय विधानसभा में मात्र 47 सीटें जीत पायी|’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *