TIL Desk लखनऊ:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को नहीं मिला मकान तो पहुंचे डूडा ऑफिस | 10 मार्च से लगातार लाभार्थी लगा रहे डूडा ऑफिस के चक्कर लेकिन अभी भी उनकी समस्या का नहीं हुआ कोई समाधान |
लाभार्थियों का कहना है कि जब अधिकारी से बात की तो वो तारीख पर तारीख दे रहे | लाभार्थियों ने जमा कर दिया है सारा पैसा, उसके बाद भी नहीं दिया जा रहा मकान | मकान लाभार्थी मंजू यादव का बयान—————-हम अपने मकान के लिए आए यहां पर जो की हमने 2021 में भरा था और 2024 चल रहा है अभी कोई कब्जा नहीं मिला पैसे हम लोगों के पूरे जमा हो चुके हैं अधिकारी से जब बात करते हैं तो एक डेट देकर हम लोगों को टाल देते हैं |
हर 15 दिन पर एक डेट दे देते हैं हम लोगों को 10 मार्च को हम लोगों को लाइटहाउस बुलाया गया था मोदी जी के सारे कारनामे दिखाने के बाद डमी रूपी चाबी दे दी गई थी की एक हफ्ते में हम आप लोगों को चाबी दे दी जाएगी 10 मार्च से आज 27 सितंबर हो गई 8 महीने कंप्लीट हो गए हैं अभी तक हम लोगों को कोई भी चाबी नहीं मिली |
बाइट:: मंजू यादव (लाभार्थी )